बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

KATIHAR में जैविक खाद से तैयार सब्जियों की पूरे जिले में स्टॉल खोलेगा प्रशासन, सेहत के लिए है खूब फायदेमंद

KATIHAR में जैविक खाद से तैयार सब्जियों की पूरे जिले में स्टॉल खोलेगा प्रशासन, सेहत के लिए है खूब फायदेमंद

KATIHAR : कृषि विभाग के प्रयास से बिहार के सीमांचल के इलाके में तेजी से रफ्तार पकड़ते जैविक खेती के बाद पहली बार कटिहार में जैविक खाद से उपजाए गए सब्जी के स्टॉल का उद्घाटन किया गया। 

रौतारा थाना क्षेत्र में जिला का पहला  जैविक सब्जी दुकान उद्घाटन के बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में कटिहार जिला में ऐसे 13 स्टाल खोला जाना है, जैविक सब्जी की खेती न सिर्फ किसानों के लिए लाभदायक है बल्कि इस विधि से उपजाए गए सब्जी खाने से लोग सेहतमंद भी रहते हैं, 

कृषि कोऑर्डिनेटर ने भी बताया कि यह आसानी से बाजार में उपलब्ध होने वाले सब्जी से बस थोड़ी सी महंगी है मगर इसमें सेहत का खजाना भरपूर है और इसी खूबियो को समझते हुए तेजी से इसके बाजार बढ़ने से किसान भी जैविक खाद के सहारे सब्जी की खेती को प्राथमिकता देने लगे हैं।

Suggested News