बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

किशनगंज में पंचायत ने चार बच्चों को सुनाई तालिबानी सजा, 10 रूपये के बिस्किट चोरी के आरोप में कराया मुंडन

किशनगंज में पंचायत ने चार बच्चों को सुनाई तालिबानी सजा, 10 रूपये के बिस्किट चोरी के आरोप में कराया मुंडन

KISHANGANJ : ग्रामीण इलाकों में होने वाले अधिकांश मामलों को पंचायती कर ही निपटारा किया जाता है। इसी को लेकर कई मामले पंचायती को लेकर सामने आता है। कई बार मामले को लेकर पंचायत में ऐसा फैसला किया जाता है जो सुर्खियों में रहता है। 


ऐसे ही ताजा मामला किशनगंज में सामने आया है। जहाँ दिघलबैंक प्रखंड के बैर बन्ना गांव में 10 रुपया के बिस्किट चोरी करने के मामले को लेकर चार बच्चो का मुंडन करवाकर थूक चटवाया गया। इतना ही नहीं इसका वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया गया। 

अब जब वीडियो वायरल हुआ तो चाइल्ड लाइन भी मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने के लिए थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस भी मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

हालाँकि किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 74 के तहत किसी भी बच्चे का फोटो, वीडियो और नाम पता सार्वजनिक करना कानूनन अपराध है। इसलिए NEWS4NATION इस घटना की तस्वीर और पीड़ितों के नाम उजागर नहीं कर रहा है। 

किशनगंज से साजिद हुसैन की रिपोर्ट 

Suggested News