मोतिहारी में बेखौफ अपराधियो ने बीच सड़क पर व्यव्सायी पर चलाई गोली, हथियार लहराते फरार हुए बदमाश

मोतिहारी में बेखौफ अपराधियो ने बीच सड़क पर व्यव्सायी पर चलाई गोली, हथियार लहराते फरार हुए बदमाश

मोतिहारी. बेखौफ बाइक सवार अपराधियो ने मोतिहारी में घर से दुकान जा रहे किराना व्यव्सायी गोली चलाई जिसमें व्यापारी का चेहरा छर्रा लगने से झुलस गया. गोलियां व्यव्सायी के कान के पास से निकल गई. घायल को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहीं गोली की आवाज सुन कर उमड़ी लोगो की भीड़ को देखते ही अपराधी फरार हो गए. 

घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। घोड़ासहन थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायिक पर फायरिंग कर दी। अपराधियों की गोली का छर्रा उसके चेहरे पर लगा। घटना के बाद अपराधी भाग खड़े हुए। घटना के बाद लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। 

पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। जख्मी व्यवसायी राजेश प्रसाद अपने घर से दुकान पर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने अंबिका पैलेस के पास उसपर फायर कर दी। वही घटना स्थल पर अपराधियो की गोली से दीवाल में छेद भी हुआ है।


Find Us on Facebook

Trending News