मोतिहारी में परिवारिक कलह से तंग आ कर एक महिला ने दो बच्चियों के साथ नदी में छलांग लगा दिया ।मछुआरों ने महिला और एक बच्ची को बचा लिया ।लेकिन एक बच्ची लापता बतायी जा रही है।घटना की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।लेकिन चिरैया थाना अध्यक्ष मुफसिल थाना क्षेत्र तो मुफसिल थाना अध्यक्ष चिरैया थाना क्षेत्र बताकर घटना स्थल पर घंटो जाना मुनासिब नही समझे ।वही ग्रामीणों के अनुसार आत्महत्या की नीयत से नदी में छलांग लगायी महिला गर्भवती थी ।जिसका गर्भपात हो जाने से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नदी में छलांग लगाने वाली महिला चिरैया थाना क्षेत्र की भदाहर गांव की बतायी जा रही है।
ससुर द्वारा बड़ी गोतनी को घर सहित सभी जमीन बख़्सिस करने से तनाव में आकर घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है।घटना सिकरहना नदी की बतायी जा रही है।
मोतिहारी के सिकरहना नदी में एक महिला दो बच्चियों के साथ आत्महत्या के नियत से छलांग लगा दिया।मछली मार रहे मछुआरे ने अथक प्रयाश से महिला व एक बच्ची को बचा लिया ।लेकिन एक बच्ची नदी के तेज बहाव में बह गयी।घटना में बताया जा रहा है कि चिरैया थाना क्षेत्र के भदाहा गांव की मुंसिफ राय की पत्नी कबिता देवी ने ससुर साधु राय द्वारा घर सहित सभी सम्पति बड़ी पतोह को बख़्सिस कर देने से मानसिक रूप से तंग आकर शनिवार की सुबह दो बेटियों के साथ चिरैया -मोतिहारी मुख्य पथ पर लालबेगिया स्थित सिकरहना नदी में छलांग लगा दिया ।
छलांग लगते देख नदी में मछली मार रहे मछुआरों ने अथक प्रयाश से एक बच्ची व महिला को बचा लिया।लेकिन एक बच्ची नदी में बह गयी ।घटना के बाद चिरैया थाना अध्यक्ष मुफसिल थाना क्षेत्र तो मुसफिल थाना अध्यक्ष चिरैया थाना क्षेत्र बताकर घटना स्थल घंटो पहुचना मुनासिब नही समझे ।सिमा विवाद की चर्चा दिनभर होती रही ।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चिरैया थाना क्षेत्र के भदाहर गांव के मुंसिफ राय की पत्नी कविता देवी बतायी जा रही है।महिला बेटी सोनम कुमारी चार वर्ष व सलोनी कुमारी तीन वर्ष के साथ नदी में छलांग लगायी थी ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला ने पहले दोनो बच्चियों को नदी में फेंक कर उसके बाद आत्महत्या करने के लिए अपने भी छलांग लगा दिया।जिसमें मछुआरों ने महिला और पुत्री सोनम कुमारी को बचा लिया ।लेकिन एक बच्ची तेज धार में बह गई।
बताया जा रहा है कि महिला की ससुर साधु राय ने अपने ने सारी संपत्ति अपने बड़े पतोह को बख़्सिस कर दिया था।ससुर के मरने के बाद श्राद्ध कार्य 23 अगस्त को बिंतने के बाद पता चला कि ससुर द्वारा घर सहित सभी संपति बड़ी पतोह को गिफ्ट कर दिया गया है।जिससे महिला तंग आकर दोनो बच्चियों सहित आत्महत्या करने के लिए नदी में छलांग लगा दिया।घटना के 12 घंटे बाद भी घटना स्थल पर सीमा विवाद में चिरैया और मुफसिल थाना पहुचना मुनासिब नही समझा।
रिपोर्ट- हिमांशु कुमार