MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में डीएम ऑफिस के सामने उस वक्त अफरा तफरी मच गई. जब एक महिला अपने बच्चों के साथ पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गयी. हालांकि कलेक्ट्रेट के बाहर तैनात कर्मियों की तत्परता से महिला आत्मदाह नहीं कर सकी.
आपको बताते चले कि इससे पहले भी कांटी थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के द्वारा मुजफ्फरपुर डीएम कार्यालय परिसर में ज़मीनी विवाद से परेशान होकर आत्मदाह करने की कोशिश की गयी थी. जिसमे वह बुरी तरह जख्मी हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद एक बार फिर आज एक महिला ने अपने बच्चे संग आत्मदाह का प्रयास किया.
मामले को लेकर पीड़ित महिला राजवती देवी ने बताया कि उसका घर जिले के रामपुरहरि थाना क्षेत्र के पकड़ी बरखुरदार में है. उसके घर के रास्ते पर पड़ोस के दबंग ने शौचालय का निर्माण कर दिया है और हमेशा प्रताड़ित करता रहता है.
महिला ने बताया कि बीते 28 तारीख को राकेश सहनी घर में पीकर घुस गया और गाली देने लगा. फिर मारपीट करने लगा. ये लोग हमेशा प्रताड़ित करते है. कई बार जानलेवा हमला भी किया है. लेकिन थाना में आवेदन देने के बाद भी अब तक थाना के द्वारा आरोपी के उपर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. ऐसे में आज वो कलेक्ट्रेट में पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंची है. हालांकि स्थानीय कर्मियों और सुरक्षा बलों की तत्परता से अनहोनी होने से बच गई.
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट