मुजफ्फरपुर में बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक को गोली मारकर किया जख्मी, अस्पताल में चल रहा है इलाज

MUZAFFARPUR : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने एक बार फिर बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है। जिसके बाद इलाक़े में हड़कंप मच गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र का है। जहाँ अपराधियों ने मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में के दामोदरपुर के रहने वाले शशि भूषण कुमार को गोली मार दी है।
आनन फानन में घायल शशि भूषण कुमार को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। मामले की सूचना प्राप्त होते ही कांटी थाना प्रभारी दल बल के साथ मौक़े पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं। फ़िलहाल गोलीबारी के घटना के पीछे कारण क्या कुछ है वह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट