बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुजफ्फरपुर में प्रोफेसर को अनैतिक रूप से थाने में बंद रखना पड़ा महंगा, आईजी ने थाना प्रभारी और एएसआई को किया सस्पेंड

मुजफ्फरपुर में प्रोफेसर को अनैतिक रूप से थाने में बंद रखना पड़ा महंगा, आईजी ने थाना प्रभारी और एएसआई को किया सस्पेंड

मुजफ्फरपुर. जिले के प्रोफ़ेसर को अनैतिक तौर पर बंद रखकर और दुर्व्यवहार करने के आरोप में मुजफ्फरपुर के आईजी पंकज सिन्हा ने कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर टाउन थाना के थाना प्रभारी अनिल कुमार और एएसआई कुंदन ओझा को सस्पेंड कर दिया है। इस दौरान आईजी ने कार्य में लापरवाही भी पाया।

थाने पर पहुंचकर आईजी पंकज सिन्हा ने स्टेशन डायरी की मांग की, लेकिन स्टेशन डायरी में उक्त गिरफ्तारी का कोई भी डिटेल अंकित नहीं था। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी चेक किया। इसमें उन्होंने थाना प्रभारी अनिल कुमार के द्वारा प्रोफेसर के साथ बदतमीजी और दुर्व्यवहार में सम्मिलित पाया।

इसके बाद उन्होंने फौरन तौर पर थाना प्रभारी पर कार्रवाई कर तत्काल प्रभाव से उन्हें सस्पेंड कर दिया। थाना प्रभारी अनिल कुमार के साथ एएसआई कुंदन ओझा को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है।आईजी पंकज सिन्हा ने बताया की कार्य में लापरवाही के आरोप में उन्हें निलंबित किया गया है।


Suggested News