नालंदा में बदमाशों ने छात्र से लूटा मोबाइल, विरोध करने पर चाकू मारकर किया जख्मी

NALANDA : बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वरघाट मोहल्ले में बदमाशों ने चाकू घोंपकर किशोर से मोबाइल लूट लिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र के मुर्तजापुर निवासी 17 वर्षीय इंद्रजीत कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

वही जख्मी किशोर ने बताया कि वह प्रोफेसर कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के घर पर रहकर पढ़ाई करता है। वह शाम में ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहा था। उसी दौरान दो बदमाशों ने चाकू का भय दिखाकर मोबाइल लूट लिया। घटना के विरोध पर बदमाशों ने पीठ में कई स्थानों पर चाकू गोद दिया। स्थानीय लोगों के खदेड़ने पर बदमाश फरार हो गए। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

बताते चलें की जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने छात्र से मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट