बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में बदमाशों ने फोन कर किराना व्यवसायी से मांगी 10 लाख रूपये की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस

पटना में बदमाशों ने फोन कर किराना व्यवसायी से मांगी 10 लाख रूपये की रंगदारी, जांच में जुटी पुलिस

PATNA : बिहार के कई जिलों में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे है। पुलिस एक घटना का उद्भेदन भी नहीं पाती है की अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। 


ताज़ा मामला पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र में सामने आया है। जहां फोन पर एक व्यवसाई से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई है। मामला मालसालामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज मंडी की बताई जा रही है। जहां एक किराना व्यवसायी संजय साव से किसी अज्ञात नम्बर से फोन कर उनसे दस लाख की रंगदारी मांगी गई है।

इस घटना के बाद से व्यवसाई ने स्थानीय मालसलामी थाना में मामले को दर्ज करा दिया है। हालांकि इस घटना से मंडी के दुसरे व्यवसायियों में काफी रोष देखा जा रहा है।  

मामले में सिटी डीएसपी अमित शरण ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि किसी नम्बर से फोन आया था। जिसमे दस लाख की रंगदारी मांगने की बात सामने आई है। जिसमे एफआईआर दर्ज कर अनुसन्धान की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। 

पटनासिटी से रजनीश कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News