पटना में बदमाशों ने मामूली विवाद में युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

PATNA : पटना के अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म नजर आ रहा है। हत्या, लूट, चोरी और गोलीबारी जैसी घटनाओं से इलाका सहमा हुआ है। ताजा मामला पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के सब्जी मार्केट देवी स्थान के पास का है। जहाँ अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। 

बताया जा रहा है की अपराधियों ने गोलीबारी शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के नन्द गाँव में रहने वाले युवक विशाल कुमार पर दहशत फैलाने को लेकर की है। जिसमें पीड़ित बाल बाल बच गया है। घटना की सूचना पीड़ित ने थाने को दी है। पुलिस ने घटनास्थल से एक स्कूटी जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR01CF-1672 और तीन खोखा बरामद किया है।

Nsmch
NIHER

पीड़ित की माने तो मामूली विवाद में राजू नाम के अपराधी ने साथियों विक्की, अजय और पंकज के साथ मिलकर गोलियां बरसाई है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटकर इस मामले में संलिप्त अपराधियों की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों ने बताया की शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला लगातार बढ़ता नजर आ रहा है।

पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट