बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

सासाराम में हथियार के बल पर पेट्रोल पम्प कर्मी से बदमाशों ने लूटे 15 लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

सासाराम में हथियार के बल पर पेट्रोल पम्प कर्मी से बदमाशों ने लूटे 15 लाख रूपये, जांच में जुटी पुलिस

SASARAM : जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। ताज़ा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करबंदिया में सामने आया है। जहाँ बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के कर्मी से 15 लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए हैं। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर करबंदिया सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप के कर्मचारी उपेंद्र सिंह से पैसे से भरा बैग छीन लिया। मिली जानकारी के मुताबिक दो दिन से बैंक बंद था। जिस कारण सारा पैसा लेकर जितेंद्र सिंह करबंदिया के पंजाब नेशनल बैंक जा रहे थे। 

इसी बीच बैंक के सामने ही बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर सारा पैसा लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों के द्वारा मारपीट भी की गयी। इस घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी संतोष कुमार राय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले साल भी इसी पेट्रोल पंप के इसी कर्मी से इसी स्थान पर 9 लाख की लूट हुई थी।


सासाराम से राजू की रिपोर्ट 


Suggested News