सुपौल में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने मुखिया के खिलाफ थाने में दिया आवेदन, कहा- जान मारने की देते हैं धमकी

सुपौल. जिले के जदिया थाना अंतर्गत कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के मुखिया रामानंद यादव पर पंचायत के खिलाफ पंचायत के सभी 13 वार्ड सदस्य ने 22 सितम्बर को आवेदन दिया। आवेदन में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने मुखिया रमान्द यादव पर आरोप लगाया कि मुखिया द्वारा बार-बार कहा जाता है कि कोई भी वार्ड सदस्य मेरे खिलाफ शिकायत किया तो भी पैर हाथ तोड़ देंगे और जान मार देंगे।

मुखिया के द्वारा दिए गए धमकी का ऑडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। मामले को लेकर थाना प्रभारी राजेश कुमार चौधरी ने कहा वार्ड सदस्य के द्वारा दिया गया आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।