बेगूसराय में गोमांस के साथ पकड़ाया अधेड़, लोगों ने की जमकर पिटाई,

BEGUSARAI: चुनावी सरगर्मी के बीच बेगूसराय में एक बड़ा मामला फिर सामने आया है. तेघड़ा थाना क्षेत्र के आलापुर में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को गोमांस के साथ पकड़ लिया. लोगों ने उसकी पहले जमकर धुनाई की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. 

हालाँकि घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर खड़ी पुलिस मूकदर्शक बनी रही और लोग उसकी पिटाई करते रहे. आरोपी की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के धनकोल निवासी मोहम्मद इस्तेखार के रूप में की गई है. आरोपी ने भी कबूल किया की यह गोमांस ही है. हालांकि बाद में उसने कहा यह भैंस का मांस है. 

लोगों की पिटाई से जख्मी आरोपी को इलाज के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि पुलिस का कहना है की इस मामले को लेकर दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जाएगी. जबकि इस्तेखार की मां की माने तो घर में समारोह होने की वजह से वह मीट ला रहा था. लेकिन रास्ते में ही कुछ युवकों ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी. बताते चले की एक बार पहले भी ऐसे ही मामले में फंस चुका है.  

बेगूसराय से धनंजय झा की रिपोर्ट