पटना से लापता डॉक्टर संजय कुमार मामले में पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज, मिले अहम सुराग

PATNA : पटना के चर्चित डॉक्टर के अचानक लापता होने के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिला है। सदर एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया की घटना वाले दिन गंगा ब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरे में शाम 7 बजकर 38 मिनट पर लापता डॉक्टर संजय कुमार की कार दिखी है।
फुटेज के मुताबिक घटनास्थल पर यु टर्न लेकर डॉक्टर ने खुद उजले कलर की वर्ना कार को पार्क की है। इसके बाद कार से बाहर निकले और खुद कार का दरवाजा बंद किया। काम्या मिश्रा ने कहा की सीसीटीवी के फुटेज में कोई जोर जबरदस्ती का सबुत नहीं मिला है।
बताते चलें की नालंदा मेडिकल कालेज (एनएमसी) के फार्माकलोजी विभाग के अध्यक्ष एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय कुमार बुधवार की देर शाम रहस्यमय परिस्थिति में लापता हो गए। गुरुवार की सुबह उनकी कार गांधी सेतु के पास लावारिस मिली। गाड़ी से उनके दोनों मोबाइल और चश्मा बरामद किए गए हैं।
डॉक्टर की पत्नी प्रो. सलोनी कुमारी की लिखित शिकायत पर पत्रकार नगर थाने में अपहरण की प्राथमिकी की गई है। हालाँकि पीड़ित परिवार को अब तक फिरौती के लिए कॉल नहीं आई है। प्रो. सलोनी कॉलेज आफ कॉमर्स, आर्ट्स एंड साइंस के अंग्रेजी विभाग में प्राध्यापक हैं।
पटना से अनिल की रिपोर्ट