बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बंदोबस्ती कार्यक्रम में सर्वेक्षण अमीन के 6300 पद सहित 7595 पदों का हुआ सृजन, नीतीश कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला

बंदोबस्ती कार्यक्रम में  सर्वेक्षण अमीन के 6300 पद सहित 7595 पदों का हुआ सृजन, नीतीश कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला

PATNA : बिहार में युवाओं को रोजगार देने की दिशा में नीतीश सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। आज नीतीश कुमार कैबिनेट ने बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बदोबस्त कार्यक्रम के अंतर्गत 7595 पदों के सृजन की मंजूरी प्रदान की है। 

सर्वेक्षण अमीन में बड़ी बहाली

नीतीश कैबिनेट ने अपने फैसले में बदोबस्त कार्यक्रम से जुड़े विशेष सर्वेक्षण अमीन को लेकर लिया है। आज हुए फैसले फैसले में बंदोबस्त कार्यक्रम में स्वीकृत 7595 नए पदों में के 63 सौ से ज्यादा पद सर्वेक्षण अमीन के लिए सृजित किए गए हैं। इसके अलावा 518 पद विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 259 पद और विशेष सर्वेक्षण लिपिक के 518 पद सृजित करने को मंजूरी प्रदान की गई है। 

तीन सौ करोड़ की राशि स्वीकृत

बंदोबस्ती कार्यक्रम से जुड़े इन पदों को लेकर होनेवाले खर्च को लेकर भी सरकार ने राशि की मंजूरी प्रदान की है। कैबिनेट मीटिंग में 363 करोड़ 26 लाख 85 हजार रुपए की राशि जारी की है।

अरवल मंडल कारा और पालीगंज उपकारा में दो सौ पद सृजित

इसके अलावा नीतीश कैबिनेट ने अरवल मंडल कारा और पालीगंज उपकारा में दो सौ पद सृजित करने को मंजूरी दी है। जिसमें अरवल मंडल कारा में 102 पद और पालीगंज उपकारा में 98 विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी। 


Suggested News