बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

यूपी में गाजे बाजे के साथ निकली कुत्ते की बारात, 500 लोगों ने उड़ाई दावत, सोने चांदी के चढ़ाए गए गहने

यूपी में गाजे बाजे के साथ निकली कुत्ते की बारात, 500 लोगों ने उड़ाई दावत, सोने चांदी के चढ़ाए गए गहने

N4N DESK : दुनिया में कुछ अपवाद को छोड़कर अधिकांश लोगों की शादियाँ जरुर होती है। शादी का यह पल हर किसी के लिए यादगार होता है। कई शादियां की किसी विशेष वजह से कई सालों तक चर्चा का विषय बनी रहती है। लेकिन उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक अनोखी शादी की इलाके में खूब चर्चा की जा रही है। दरअसल जिले के भरुआ में एक कुत्ते और कुतिया की शादी करायी गयी। जिनके मालिक दो संत हैं। अपने पालतू कुत्ते और कुतिया की शादी कराकर अब दोनों संत आपस में रिश्तेदार बन गए हैं। इस शादी की चर्चा जानवरों की शादी को लेकर नहीं, बल्कि इसमें शामिल सभी प्रक्रियाओं को लेकर हो रही है। शादी में धूमधाम से कुत्ते के बारात निकली और द्वार पूजा से लेकर कलेवा तक की रस्में निभाई गयी। इतना ही नहीं। शादी में पिछले सप्ताह तिलक की रस्म पूरी की गई, जिसमें बकायदा 11 हजार रुपया कैश चढ़ाया गया था। कुत्ता-कुतिया को नए कपड़े और सोने-चांदी के जेवरों से सजाया-संवारा गया। बरातियों के लिए कई तरह के व्यंजन तैयार कराए गए। जबकि बारात में दोनों पक्षों की तरफ से करीब 500 लोग शरीक हुए।

बता दें सौंखर और सिमनौड़ी गांव के बीहड़ों में मनासर बाबा शिव मंदिर है। इस मंदिर के महंत स्वामी द्वारका दास महाराज हैं। उन्होंने अपने पालतू कुत्ते कल्लू का विवाह मौदहा क्षेत्र के परछछ गांव के बजरंगबली मंदिर के महंत स्वामी अर्जुन दास महाराज की पालतू कुतिया भूरी के संग तय किया। शादी 5 जून की तय हुई। 

तय तिथि के अनुसार द्वारका दास महाराज और अर्जुन दास महाराज ने अपने शिष्यों, शुभचिंतकों को कार्ड भेजकर विवाह समारोह में शामिल होने का आग्रह किया। जिसके बाद बारात कि निकासी मनासर बाबा शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ हुई। बारात के मौदहा क्षेत्र के परछछ गांव पहुंचने पर बजरंगबली मंदिर के महंत स्वामी अर्जुन दास महाराज ने बारात की भव्य अगवानी की और स्वागत सत्कार के बाद द्वारचार, चढ़ावा, भांवरों, कलेवा की रस्म पूरी कराकर बारात को धूमधाम के साथ सम्मान विदा किया।


Suggested News