बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

खगड़िया में मजदूर को आयकर विभाग ने भेजा 40 लाख रूपये भरने का भेजा नोटिस, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

खगड़िया में मजदूर को आयकर विभाग ने भेजा 40 लाख रूपये भरने का भेजा नोटिस, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

KHAGARIA : जिले के अलौली प्रखंड के मघौना गांव  के रहने बाले गिरीश यादव मजदुर है और किसी तरह मजदुरी करके घर परिवार को चलाते है। लेकिन जैसे ही इनकम टैक्स विभाग ने  लगभग चालीस लाख रुपये जमा करने का नोटिस डाक के माध्यम उनके घर पर  भेजा। पूरा परिवार परेशान हो गया है।


वहीँ यह खबर जैसे ही गांव के लोगो को जब पता चला तो सभी लोग गिरीश यादव के घर पहूंचने लगे।  गिरीश यादव एक झोपङी में रहते है। किसी तरह  से मजदूरी कर घर परिवार को चला रहे है। लेकिन  नोटिस में दिखाया गया है कि आपने राजस्थान के पाली  में एक कंपनी खोल रखा है और उसके माध्यम से कारोबार करते है। 

पैन नंबर  पर चालीस लाख रुपया बकाया है उसे जल्द जमा करे। नोटिस मिलने के बाद पूरा परिवार परेशान है। पूछताछ के दौरान  यह बातें सामने आई की दस साल पहले जब वह दिल्ली में मजदुरी करते थे तो किसी अंजान  व्यक्ति ने पैनकार्ड बनवा दिया। 

उम्मीद है कि उन्ही लोगो ने पैनकार्ड का गलत इस्तेमाल कर लिया है। अब गिरीश यादव को समझ में नही आ रहा है कि वह क्या करे। ऐसे में अलौली थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। 

खगड़िया से अनिश कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News