बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

इनकम टैक्स की रेड, 5 जिलों में सिल्क कारोबारी और ठेकेदारों के 8 ठिकानों पर आयकार की कार्रवाई

इनकम टैक्स की रेड, 5 जिलों में सिल्क कारोबारी और ठेकेदारों के 8 ठिकानों पर आयकार की कार्रवाई

पटना... आयकर विभाग ने गोपीनय सूचना के आधार पर राज्य के 5 जिलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सिल्क कारोबारी, सरकारी ठेकेदार और खाद्य विभाग के एजेंट के आवास-दफ्तर सहित अन्य ठिकानों पर कार्रवाई की है। भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा में सोमवार की सुबह शुरू हुई सर्च की कार्रवाई मंगलवार को देर शाम तक जारी थी। कार्रवाई के दौरान नकदी, ज्वेलरी और अन्य कागजात के अलावा लेनदेन की कई ऐसी एंट्री मिली हैं, जिनका आयकर रिटर्न में कोई जिक्र नहीं है।

विभाग की बिहार-झारखंड की इनवेस्टीगेशन विंग को मिली कुछ गोपनीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की गई। इसके लिए 10 टीमों का गठन किया गया था। सोमवार की सुबह भागलपुर के सिल्क कारोबारी विनोद कुमार अग्रवाल के आवास और उनके दफ्तर पर सर्च की गई। वे गोवर्धन सिल्क प्राइवेट लिमिटेड के स्वामी हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार उनके यहां से नगदी और ज्वेलरी मिली है। इसके अलावा विभाग को लेनदेन के कुछ कागजात भी मिली हैं।


दूसरी कार्रवाई सरकारी सड़क ठेकेदार मनोज कुमार के मधेपुरा और सहरसा स्थिति ठिकानों पर की गई है। इनके ठिकानों से भी विभाग को नकदी के साथ-साथ लेनदेन के कागजात मिले हैं। जबकि तीसरी कार्रवाई पूर्णिया में मनोज कुमार यादव के यहां चल रही है। इनके आवास सहित चार ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई की जानकारी मिली है। मनोज खाद्य निगम से जुड़े सप्लायर हैं। आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो सर्च के दौरान उनके यहां से काफी कैश भी मिला है। हालांकि विभाग ने इन तीनों में से किसी के राजनैतिक दलों से सीधे जुड़े होने की पुष्टि नहीं की है।

स्कार्पियो से मिले थे 40 लाख

मनोज कुमार की काली स्कार्पियो से बीते नौ अक्टूबर को पूर्णिया के केहाट थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान 40 लाख रुपए कैश मिले थे। इसे स्टेटिक सर्विलांस टीम ने पकड़ा था। इसकी जानकारी आयकर विभाग को दी गई थी। पकड़ी गई नकदी के बारे में कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दी गई थी। उसके बाद विभाग ने अन्य सूचनाएं एकत्र कर सोमवार को सर्च की कार्रवाई की। 


Suggested News