पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हुआ...पांचवे चरण में हो गया परास्त, PM मोदी का कांग्रेस-राजद पर बड़ा हमला

पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हुआ...पांचवे चरण में हो गया पर

PATNA: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मोतिहारी में चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पांच चरण का चुनाव पूरा हुआ है. पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया है. इसके बाद के चरमों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और अब कल जो पांचवा चरण हुआ है उसमें इंडी गठबंधन पूरी तरह से परास्त हो चुका है.  खुद को जनता माई-बाप समझने वाले, जनता इन्हें ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जायेगी. हर चुनाव में कांग्रेस-राजद जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है. 4 जून को इंडी वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा. ये प्रहार होगा देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टूकड़े-टूकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर, अपराधी-माफिया-जंगलराज पर. ये प्रहार होगा...महिला विरोधी मानसिकता पर. 

पीएम मोदी ने कहा कि चंपारण में बापू ने सत्याग्रह और स्वाच्छाग्रह का प्रयोग किया था. आजादी के इसी से प्रेरणा लेकर कांग्रेस को देश में सफाई के लिए आंदोलन करना चाहिए था. लेकिन कांग्रेस ने आजादी के साठ साल बर्बाद किए. आपने जब गरीब मां के बेटे को सेवा करने का अवसर दिया, 60-70 बाद जब मोदी आया तब घऱ-घऱ शौचालाय आया. मैं गरीब मां का बेटा हूं, इसलिए पता है कि शौचालय नहीं होने से महिलाओं को कितना कष्ट काटना पड़ता था. ये मोदी है जिसने हर घऱ में गैस पहुंचाने का बीड़ा उठाया. ये मोदी है जो हर घऱ तक नल से जल पहुंचाने के लिए दिन-रात मिहनत कर रहा है. कांग्रेस और राजद जैसे साथियों ने आपको सिर्फ और सिर्फ तरसाकर रखा. गरीब और गरीब होता रहा. इन साठ सालों में इन लोगों ने बड़े बड़े महल बना लिए, स्वीस बैंक में अकाउंट खुल गए। आपके पास पेट भऱने को अन्न नहीं था. इनकी तिजोरी में नोटों की गड्डी,नोटों के पहाड़ हैं. इनके बच्चे विदेशों में जाकर पढ़ते रहे. गरीब मुश्किल में था लेकिन कांग्रेस-राजद वालों को कोई फर्क नहीं पड़ता था. गरीब की पूछ तब शुरू जब गरीब का बेटा प्रधान सेवक के रूप में आपकी सेवा में खपने लगा. 

पिछले दस साल में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में लगे. 10 सालों में जितना काम हुआ है उससे ज्यादा काम अगले पांच सालों में होगा. ये मोदी की गारंटी है. इसलिए मुझे केंद्र में एक बहुत मजबूत सरकार चाहिए. मजबूत सरकार मोदी और मोदी के परिवार को मजबूत बनाने के लिए नहीं, बल्कि आपके बच्चों के भविष्य के लिए है.