बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भारत बना अंडर 19 क्रिकेट विजेता, श्रीलंका को फाइनल में हराया, आठवीं बार ख़िताब भारत के नाम

भारत बना अंडर 19 क्रिकेट विजेता, श्रीलंका को फाइनल में हराया, आठवीं बार ख़िताब भारत के नाम

दिल्ली. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने देश को बड़ा तोहफा दिया है.  यश धुल की कप्तानी में श्रीलंका अंडर 19 टीम को 9 विकेट से  हराकर भारत ने अंडर 19 एशिया कप 2021 का खिताब अपने नाम किया.

यूएई में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में बारिश ने खलल डाला. श्रीलंका ने 38 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन बनाए. बारिश की वजह से डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर मैच को 38-38 ओवर का कर दिया गया था और फिर भारत को जीत के लिए 102 रन का टारगेट मिला. इस टारगेट को भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और चैंपियन बनी.

भारत ने 21.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मैच में जीत दर्ज की. अंगक्रिश ने चौका लगाकर भारत को चैंपियन बनाया. टीम को मिली जीत के बाद देश भर से बधाई मिल रही है. 

अंडर 19 क्रिकेट के इतिहास में भारत ने आठवीं बार ख़िताब जीता है. इसके पूर्व सबसे पहले भारत की टीम ने 1989 में ख़िताब अपने नाम किया था. बाद में 2003, 2012, 2013-14, 2016, 2018 और 2019 में तीन चैम्पियन रही. अब एक बार फिर टीम ने विजेता बनकर नया इतिहास रच दिया है. 


Suggested News