बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कहीं युद्ध की तैयारी में तो नहीं पाक, कच्छ सीमा पर बड़ी हलचल, समझौता एक्सप्रेस रद्द, पीएम ने फिर बुलाई CCS की बैठक

कहीं युद्ध की तैयारी में तो नहीं पाक, कच्छ सीमा पर बड़ी हलचल, समझौता एक्सप्रेस रद्द, पीएम ने फिर बुलाई CCS की बैठक

न्यूज4नेशन डेस्क- भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी ठिकानों पर भारत की बमबारी के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है. पाकिस्तानी फौज लगातार सरहद पर सीजफायर तोड़ रही है. गुरुवार को भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने राजौरी जिले के मेंढर और कृष्णा घाटी इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की. पाकिस्तान की ओर फायरिंग मोर्टार और छोटे हथियार से हो रही थी. भारतीय सेना ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया है.

खबर के मुताबिक पाकिस्तान युद्ध की तैयार कर रहा है. खबर के मुताबिक कच्छ सीमा पर हलचल बढ़ गई है. यही नहीं युद्ध के हालात को देखते हुए समझौता एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. ये ट्रेन लाहौर से अटारी तक चलती है.यही नहीं पुलवामा हमले पर भारत ने पाकिस्ताना को डोजियर सौंप दिया है. भारत ने पुलवामा हमले को लेकर पूरा सबूत पाकिस्ताना को सौंप दिया है. 

आज शाम होगी CCS की बैठक

आज शाम पीएम मोदी की अगुवाई में सीसीएस की बैठक होगी. इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शामिली नहीं होंगी. सुषमा स्वराज इस वक्त सउदी अरबी की यात्रा पर हैं.


Suggested News