बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के बालू घाट पर अंधाधुंध फायरिंग, 15 पोकलेन को फूंका, सकते में बिहटा पुलिस

पटना के बालू घाट पर अंधाधुंध फायरिंग, 15 पोकलेन को फूंका, सकते में बिहटा पुलिस

पटना. बिहार की राजधानी पटना में बालू घाट पर एक बार फिर बालू माफियाओं की बंदूकें गरजी है। बिहटा थाने के दियारा इलाके के अमनाबाद बालू घाट पर मंगलवार को अवैध बालू खनन के विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर गोलियां चली है। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है।

वहीं वर्चस्व की इस लड़ाई में 15 पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया। घटना के बाद पोकलेन मशीन के चालक भी लापता बताए जा रहे हैं। इस गोलीबारी और वर्चस्व की लड़ाई से बचने के लिए ग्रामीण डर के साये में जीने को मजबूर हैं। वहीं, पुलिस घटनास्थल पर जाने से डरती है। इसी वजह से अवैध खनन करने वाले बालू माफिया दिन-रात बालू का अवैध खनन करते हैं।

घटना की जानकारी के बाद मंगलवार को भोजपुर और बिहटा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। वहीं बिहटा थानेदार रंजीत कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Suggested News