महिलाओं को स्वरोजगार एवं स्वाबलंबी बनाने की हुई पहल, साइकिल और सिलाई मशीन देकर किया सशक्त
पटना. स्वरोजगार एवं स्वाबलंबी बनाने हेतु महिलाओं का मार्ग प्रशस्त करने की पहल के तहत शनिवार को सिलाई मशीन दिया गया. बिघ्रहपुर पटना में सरस्वती कुमारी मुज़फ़्फ़रपुर को साइकिल और पम्मी देवी महाजपुरा को स्वरोज़गार हेतु सिलाई मशीन दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन ऑक्सीजन मैन गौरव राय के कार्यालय में किया गया। उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साइकिल अश्वनी कुमार और सिलाई मशीन मोहित शर्मा के तरफ़ से ज़रूरतमंदों को दिया गया।
इस अवसर पर डॉ विकास, मिस टीनदिवा जीतने वाली बिहार की बेटी तनिष्का शर्मा, प्रीति प्रिया, ऋषु शर्मा, रोहित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। गौरव राय ने बताया कि समाज के ज़रूरतमंदों के लिए समाज को मदद के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर कुछ बच्चों को स्कूल बैग और पढ़ने का टेबुल भी दिया गया। आज मोहित शर्मा की शादी की सालगिरह के उपलब्ध में उनके द्वारा सिलाई मशीन दिया गया, मोहित शर्मा ने बताया कि आज का दिन इससे अच्छा कार्य हो नहीं सकता।
भूमिहार महिला समाज की फाउंडर प्रीति प्रिया ने इस काम की तारीफ़ करते हुए समाज की महिलाओं के स्वरोज़गार हेतु और सिलाई मशीन की ज़रूरत पर बल दिया. भूमिहार समाज में ग्रामीण इलाक़ों में महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए और कार्य करने की ज़रूरत है। दानापुर रेलवे में कार्यरत अश्वनी शर्मा ने बताया कि बड़े भाई गौरव राय के कार्यों को देखते हुए उन्होंने एक साइकिल का इंतज़ाम किया और इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।