अतिक्रमण हटाने गयी टीम पर लोगों ने किया हमला, कई कर्मियों को आई गंभीर चोटें

SASARAM:बुधवार को रोहतास जिला का डिहरी उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। जब डिहरी नगर परिषद की टीम डिहरी बाजार में अतिक्रमण हटाने गई। अतिक्रमण हटाने से नाराज फुटपाथ दुकानदारों ने नगर परिषद की टीम पर हमला कर दिया।
इस घटना में कई कर्मियों को चोट लगी है। गौरतलब है कि कल से ही डिहरी में अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। आज जब उसी अभियान के तहत नगर परिषद की टीम डिहरी बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंची तो अतिक्रमणकारी उग्र हो गए और नगर परिषद के कर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान कर्मियों पर जमकर रोड़े बरसाए गए।
जिससे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आने जाने वाले राहगीर इधर से उधर भागने लगे। बाद में डिहरी के एसडीओ तथा डीएसपी मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया।
सासाराम से रंजन कुमार की रिपोर्ट