सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में भटकती मिली मासूम बच्ची, आरपीएफ ने बचाया, चाइल्ड लाइन को सौंपा गया

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में भटकती मिली मासूम बच्ची, आरपीएफ ने बचाया, चाइल्ड लाइन को सौंपा गया

भागलपुर. सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर एक मासूम बच्ची मिलने पर इसे चाइल्ड लाइन को सौंपा गया. आरपीएफ सुलतानगंज के अधिकारियों ने बताया कि सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में एक बच्ची जिसकी उम्र 4 वर्ष के करीब है उसे बचाया गया. एसजीजी पोस्ट के तहत पोस्ट/बीयूपी/ओपी) सुल्तानगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म एरिया में चक्कर लगा रही थी। चक्कर लगाने के दौरान उन्होंने देखा कि प्लेटफार्म नंबर-2/3 पर एक बच्ची अकेली बैठी रो रही है। पूछने पर उसने अपनी पहचान प्रिया कुमारी उम्र-04 वर्षीय पुत्री-कृष्णा निवासी/भागलपुर के रूप में बताई हैं। 

बच्ची ने बताया कि उसकी मां उसे स्टेशन पर छोड़कर चली गई थी। उसके बाद बचाए गए बच्ची को आरपीएफ/पोस्ट/एसजीजी में लाया गया और सुरक्षित स्थिति में रखा गया। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद बचाई गई बच्ची को आगे के कार्यवाही के लिए (बच्ची की देखभाल और सुरक्षा) के लिए रेलवे चाइल्ड लाइन बीजीपी को सौंप दिया गया है।


Find Us on Facebook

Trending News