बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बोधगया में कल से इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह की होगी शुरुआत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन

बोधगया में कल से इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह की होगी शुरुआत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे उद्घाटन

GAYA :  कल यानी 2 दिसंबर से बोधगया में इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह शुरू हो रहा है। इस समारोह का उद्घाटन भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया जाएगा। कल पूर्वाहन लगभग 12:00 बजे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा गया पर उनका आगमन होगा। 


करीब 1:30 बजे पूर्व राष्ट्रपति 17 वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग सेरिमनी में शामिल होंगे। बोधगया में आयोजित इस 17 वां इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग समारोह में 10 देशों के 4000 से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे। चैटिंग समारोह में अलग-अलग देशों के भिक्षु व श्रद्धालु सूत्त 'पिटक का जाप करते हैं।  

जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्यक्रम के अवसर पर संबंधित सभी क्षेत्रों में पर्याप्त सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, एरिया डोमिनेशन, सभी पॉइंट्स पर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति तथा अन्य आवश्यक व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है।

उक्त कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की भी आने की सूचना थी, परंतु अपरिहार्य कारणों से राज्यपाल फागू चौहान के आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है। 

गया से मनोज की रिपोर्ट 

Suggested News