पटना. हाईकोर्ट में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस योग कार्यक्रम में पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल समेत कई जजों ने भी इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। पटना हाई कोर्ट के रजिस्ट्री के अधिकारीगण, अधिवक्तागण व कर्मचारियों ने भी इस योग कार्यक्रम में बड़ी तादाद में भाग लिया।
बार एसोसिएशन के अधिकारियों तथा अधिवक्ताओं ने भी इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लिया। देश भर के 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर आज़ादी का अमृत महोत्सव के भाग के रूप में इस योग के अंतरराष्ट्रीय दिवस को लेकर भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा समन्वय स्थापित किया गया।
पटना हाई कोर्ट में इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के स्टेट आयुष सोसाइटी द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया।