बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कर चोरी की जांच : शिवम स्टील के दर्जन भर ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

कर चोरी की जांच : शिवम स्टील के दर्जन भर ठिकानों पर आयकर विभाग ने की छापेमारी

GIRIDIH : गुरुवार को दूसरे दिन भी शिवम स्टील में आयकर विभाग की छापेमारी जारी रही. इस मौके पर विभाग की ओर से कंपनी के कागजात खंगाले गए. बताते चले की आयकर विभाग की टीम ने को शिवम स्टील एण्ड आयरन ग्रुप के बंगाल और झारखण्ड के दर्जन भर ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरु की है. 

यह छापेमारी गुरुवार को भी जारी रही. बताया जाता है कि आयकर विभाग कोलकाता के उप निदेशक आशीष वर्मा के नेतृत्त्व में 50 से अधिक अधिकारियों का दल कंपनी के कई युनिटों में छापेमारी की है. इसमें गिरिडीह के आवास और प्रधान कार्यालय में, कोडरमा फैक्ट्री और कार्यालय में, रानीगंज फैक्ट्री और कार्यालय में एवं कोलकाता के ब्रिटिश इंडिया स्ट्रीट के 20 नम्बर कार्यालय में आयकर चोरी के कागजात खंगाले जा रहे हैं. 

बताया जाता है कि बुधवार की सुबह आठ बजे के करीब सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरु की गयी है. समाचार लिखे जाने तक अधिकारियो ने कुछ भी बताने से इंकार किया है. 

लेकिन माना यह जा रहा है कि करोड़ो के कर वंचना के मामले को लेकर छापेमारी चल रही है. छापेमारी की समाप्ति के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा. 

गिरिडीह से अभिषेक की रिपोर्ट 

Suggested News