बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आईपीएस जे एस गंगवार सहित 17 को राष्ट्रपति पदक, मेडल फॉर गेलेन्ट्री के लिए बिहार का नहीं खुला खाता

आईपीएस जे एस गंगवार सहित 17 को राष्ट्रपति पदक, मेडल फॉर गेलेन्ट्री के लिए बिहार का नहीं खुला खाता

PATNA: स्पेशल ब्रांच के एडीजी जेएस गंगवार और सीआईडी के डीएसपी को इस साल 26 जनवरी को मिलने वाले प्रसीडेंट पुलिस मेडल फॉर डिस्टींग्शन सर्विस (पीपीएम) अवार्ड के लिए चुना गया है. विजलेंस विभाग में डीआईजी के पद पर कार्यरत शंकर झा व एसपी पद पर कार्यरत वीणा कुमारी सहित 15 पुलिसकमिर्यों का चयन पुलिस मेडल फॉर मेटोरियस सर्विस के लिए किया गया है. 

इन दोनों अधिकारियों के अलावा जिन अन्य तेरह पुलिसकर्मियों को पीएमएमएस पदक दिया जाएगा उनमें एसटीएफ के इंस्पेक्टर अर्जुन लाल, स्पेशल विजलेंस यूनिट के उमेश लाल रजक, गोपालगंज में एएसआई रणधीर कुमार सिंह, आईजी, ऑपरेशन के कार्यालय में कार्यरत संजय कुमार, डीजीपी कार्यालय में कार्यरत एएसआई चंद्रप्रकाश तिवारी, एसटीफ के एएसआई मो. रमजान आलम पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एएसआई नारायण सिंह, बीएमपी के हवलदार प्रीतम सिंह, स्पेशल विजलेंस यूनिट में कार्यरत  गौतम कुमार, इसी यूनीट में कार्यरत नंदकिशार सिंह, पुलिस मुख्यालय में कार्यरत दिलीप कुमार सिंह, डीजीपी ऑफिस में कार्यरत मनीष कुमार गुप्ता एसटीएफ के कास्टेबल चंद्रप्रकाश सिंह का नाम शामिल है।  इस वर्ष सबसे बड़े पदक व अवार्ड ‘प्रेसीडेंट मेडल फॉर गेलेन्ट्री अवार्ड’ (पीपीएमजी ) पदक के लिए बिहार से किसी का चयन नहीं हुआ है.

Suggested News