बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रेल यात्री के लिए अच्छी खबर, अब व्हाट्सऐप ऐसे बताएगा ट्रेन का लाइव स्टेटस

रेल यात्री के लिए अच्छी खबर, अब व्हाट्सऐप ऐसे बताएगा ट्रेन का लाइव स्टेटस

अब ट्रेन का लाइव स्टेटस,पीएनआर स्टेटस, बुकिंग स्टेटस देखने के लिए स्मार्टफोन में अलग-अलग एप रखने की जरुरत नहीं है.  ये सब जानकारी यदि आपको चाहिए तो बस आपके फोन में व्हाट्सऐप होना चाहिए, अब इसके द्वारा ही ट्रेन से जुड़ी कई जानकारियां मात्र चंद सेकंड में आपको उपलब्ध हो जाएगी. 

यहाँ बता दें कि यह सुविधा इस लिए मिल रही है क्योंकि आईआरसीटीसी ने ट्रेवल कंपनी मेक माय ट्रिप के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत मेक माय ट्रिप यात्रियों को ट्रेन का लाइव स्टेटस व्हाट्सऐप के जरिए उपलब्ध कराएगी.
IRCT-COLLEBRATE-WITH-MAKE-MY-TRIP2.png
व्हाट्सऐप के जरिए कैसे चेक करें ट्रेन का लाइव स्टेटस
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सऐप का मौजूदा वर्जन रखना होगा. 

इसके बाद फ़ोन में मेक माय ट्रिप का नंबर सेव करना होगा. मेक माय ट्रिप का नंबर है 7349389104.

थर्ड स्टेप में मेक माय ट्रिप के विंडो चैट में जिस ट्रैन की जानकारी चाहते हैं उसका नंबर डालना होगा. यदि सीट कन्फर्म देखना है तो पीएनआर नंबर डालना होगा. 

Suggested News