बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार की सीमाओं पर शराब के कारोबार पर रोक लगाना हुआ मुश्किल, खूब फल-फूल रहा है नशे का अवैध धंधा

बिहार की सीमाओं पर शराब के कारोबार पर रोक लगाना हुआ मुश्किल, खूब फल-फूल रहा है नशे का अवैध धंधा

KATIHAR : बिहार में शराबबंदी के बीच शहर-शहर जहरीली शराब से मौत के तांडव जारी है। इस बीच सभी जिला के पुलिस के साथ-साथ उत्पाद विभाग भी सरकार के शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए जो  तोड़ मेहनत का दावा कर रहे हैं मगर कुछ जिलों के लिए शराबबंदी अन्य राज्य के बॉर्डर से सटे होने के कारण चुनौती बना हुआ है, बात कटिहार जिला की करें तो यहां एक तरफ मनिहारी अनुमंडल के गंगाजल मार्ग से झारखंड का सीमा जुड़ा हुआ है जबकि बारसोई अनुमंडल का इलाका बंगाल से जुड़ा हुआ है इसलिए यहां उत्पाद विभाग के लिए दोहरी चुनौती रहता है।

हालांकि गंगा जल मार्ग और दियारा इलाकों में उत्पाद विभाग के मुस्तैदी से शराब तस्करी पर लगाम लगने की चर्चा तो है मगर बंगाल के सीमा से सटे कुछ इलाकों में अब भी देशी शराब बनाने की तस्वीरें सामने आई है, तस्वीरें आजमनगर थाना क्षेत्र के देवगांव पंचायत के बाजितपुर गांव की है जहां धधकती भट्टी पर देशी शराब खोल रहा है, स्थानीय राजनीतिक पार्टी से जुड़े लोग ऐसे तस्वीरों के आधार पर शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं, लोगों का कहना है कि शराब के कारोबार से जुड़े लोगों को अब तक बैकल्किप रोजगार नहीं मिलने से वे लोग अब भी चोरी-छुपे शराब के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं।

वहीं उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि वह खुद झारखंड के सीमा से सटे दियारा इलाकों में जांच किए हैं, जहां तक आजमनगर थाना क्षेत्र के इस तस्वीर की बात है तो इस मामले पर जांच करवाई गई हैं पर कुछ बरामद नहीं हो पाया है आगे भी उस इलाके में पुलिस के साथ साथ उत्पाद विभाग भी विशेष नजर रखेंगे।


Suggested News