यह दो हद हो गई! ब्रांडेड चावल की बोरी में पैक करके बेचा जा रहा है पीडीएस दुकान वाला चावल, ऐसे सामने आई गड़बड़ी

KATIHAR : कटिहार में ब्रांडेड चावल के बोरा में पीडीएस दुकान वाला चावल पैक करके बेचा जा रहा है। कटिहार के मेडिकल कॉलेज के पास एक दुकानदार  इसराइल अंसारी ने इस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बड़ी बाजार से विनोद कुमार साह की दुकान से लगभग 200 ब्रांडेड कंपनी के पैकेट चावल खरीद कर बेचने के लिए लाया है मगर अब उनके दुकान से खरीद कर के चावल ले जाने वाले लोग शिकायत करते हुए कहा कि ब्रांडेड चावल के बोरा में पीडीएस दुकान का चावल है और इसलिए उनके दुकान पर ग्राहक चावल के बोरा खुले हालात में वापस कर रहे हैं, जिससे उनका बड़ा नुकसान हुआ है। 

कैमरे के सामने चावल के बोरा के सील खोंलने पर चावल में गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है। वहीं इस चावल के होलसेल करने वाले विनोद कुमार सह कहते हैं कि यह पीडीएस का चावल नहीं है। हो सकता है कंपनी के पैकिंग वाले चावल के बोरा रखरखाव के कारण कुछ खराब हो गया है।

 जबकि पूरे मामले पर सदर एसडीओ ने कहा कि उनके सामने अब तक मामला उनके संज्ञान में आया है और वह मामले की जांच करवाएंगे।