बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के आईटीआई संस्थानों की 8098 खाली सीटों को भरने के लिये कल से काउंसलिंग, प्रक्रिया जान लें

बिहार के आईटीआई संस्थानों की 8098 खाली सीटों को भरने के लिये कल से काउंसलिंग, प्रक्रिया जान लें

PATNA. प्रदेश के आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 8098 खाली सीटों को भरने के लिए दाखिले की प्रक्रिया कल से शुरू हो जाएगी ।इन सीटों पर दाखिले के लिए ही रविवार से  काउंसलिंग शुरू की जाएगी। इन सीटों पर उन्हीं छात्रों का दाखिला लिया जाएगा जो आईटीआई कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 में सफल हुए थे। 

बताया गया है कि राज्य के महिला आईटीआई संस्थानों में 1578 सीटें खाली हैं बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की ओर से जारी आईटीआई संस्थानों में खाली सीटों की संख्या के अनुसार संस्थानों में कुल 9676 सीटें खाली हैं। बीसीईसीई ने कहा कि काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑफलाइन की जाएगी। आईटीआई कैट 2020 में शामिल सभी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विलिंगनेस ने मांगा गया था। 

ऑनलाइन विलिंगनेस  की प्रक्रिया भी 25 फरवरी को समाप्त हो गई थी।जिसके अनुसार खाली सीटों में सामान्य की 3153, एसएससी की 1354 ,एसटी की 104, ईबीसी की 1386, बीसी की 1013, आरसीजी की 322, ईडब्ल्यूएस की 1041 तथा एसएमक्यू कोटे की 1303 सीटें खाली हैं।

Suggested News