बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आई डब्ल्यू सी पटना वनश्री ने वर्चुअली मनाया 74 वां स्वतंत्रता दिवस ,बड़ी संख्या में वरिष्ठ अतिथि रहें मौजूद

आई डब्ल्यू सी पटना वनश्री ने वर्चुअली मनाया 74 वां स्वतंत्रता दिवस ,बड़ी संख्या में वरिष्ठ अतिथि रहें मौजूद

DESK : आई डब्ल्यू सी पटना वनश्री ने 74 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया . कोरोना को लेकर एक जगह जमा होने की बजाय कल्ब ने सभी कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल रखा था .इसी सिलसिले में क्लब की सभी सदस्या सुबह दस बजे वर्चुअल  'फ्लैग होस्टिंग' किया. इस दौरान कल्ब की  सभी सदस्या जुम एप  पर शामिल हुई. 

 वहीं शाम तीन बजे वर्चुअल कार्यक्रम 'एक शाम देश के नाम' रखा गया. जिसमें इनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ शीला रंजन,वाइस डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पुनम ठाकुर, ए .सी मेंबर सरिता प्रसाद, पी .डी .सी पूनम प्रकाश, डिस्ट्रिक्ट आइ. एस ओ अलखनंदा बक्क्षी, सी.जी.आर संगीता वर्मा आई.पी.पी संध्या सरकार एवं अलग-अलग क्लब की प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी  पास्ट प्रेसिडेंट सभी उपस्थित थी. 

'आई डब्लू सी पटना वनश्री' की सभी सदस्या, अध्यक्षा महिमा शर्मा, सचिव जयंती झा, ट्रेरजर नीतू सिंह, आई एस ओ प्रियंका शर्मा, एडिटर शिप्रा सिंह सहित एक्सेक्यूटिव मेंबर माला शर्मा, प्रीति सिन्हा, डॉ शिखा शंकर श्वेता चौधरी मौजूद थी. डॉ ममता कुमारी भी इस क्रार्यक्रम में शामिल थीं।. इस क्रार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कर्नल डॉ अजीत कुमार भी शामिल थे जिन्होनें देश के नाम संदेश भी दिया और कार्यक्रम की प्रशंसा भी की. एक शाम देश के नाम कार्यक्रम में कुछ फौजी भाई, एस .एस .बी जवान, कोबरा कमांडो शामिल होकर कार्यक्रम की  शान  को  बढ़ाया और सभी ने देश के नाम संदेश दिया.

इस कार्यक्रम को  सभी ने खूब एन्जॉय किया. क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किय.गायक एवं भोजपूरी अभिनेता चिंटू सिंह, लोकगीत गायिका रेणू कुमारी, गायिका अभिलाषा सिंह शिवा, बाल कलाकर गायिका अनन्या प्रकाश और यामिनी शर्मा सभी ने अपनी सुरीली आवाज से शमां ऐसा बांधा कि सभी देशभक्ति की  गीतों से सराबोर हो गये. शाल्वी शर्मा,अमृता शर्मा ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया इसके साथ ही  कुछ बच्चों ने स्पीच भी दिया. 

क्लब की ट्रेजरर नीतू सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया . कार्यक्रम का समापन 'राष्ट्रीय गान' जन-मन-गण से हुआ .उपस्थित सभी मेहमान ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया और सराहना भी की . वनश्री क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा का कहना है कि जब जैसी परिस्थिति हो तब वैसा ढल जाना चाहिए और उसी अनुसार जीवन के हर क्षण को मनाना और आनंद उठाना चाहिए. सकारात्मकता सोच को हमेशा बनाए रखना चाहिए.

Suggested News