बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

आज आई डब्ल्यू सी पटना वनश्री ने स्लम बच्चों को खिलाया खाना ,बांटे नये कपड़े और खिलौने

आज आई डब्ल्यू सी पटना वनश्री ने स्लम बच्चों को खिलाया खाना ,बांटे नये कपड़े और खिलौने

DESK: आई डब्ल्यू सी पटना वनश्री की  सभी सदस्या  ने वर्ल्ड फूड डे और दशहरा के शुभ अवसर पर स्लम के बच्चों के  लिए एक क्रार्यकम का आयोजन किया.कल्ब की सभी सदस्या ने  वर्ल्ड फूड डे के अवसर पर अपने हाथों से खाना बनाकर अजवां गांव में सेवा फाउंडेशन नामक संस्था के जरूरतमंद बच्चों को खाना खिलाया.बता दें कि सेवा फाउडेंशन में गांव के अत्यंत गरीब मजदूर के बच्चे पढ़ते हैं और बच्चों की  सेवा वो लड़के करते हैं जो खुद ही एक छात्र हैं. ऐसे नवयुवकों को सलाम जो अपना बहुमूल्य समय इन जरूरतमंद पर लगाते हैं. हमारे वनश्री क्लब की आई एसओं प्रियंका शर्मा ने बच्चों के बीच Painting , शिक्षा पर speech और देशभक्ति गीत की प्रतियोगिता कराया और जो विनर हुए उन्हें क्लब की तरफ से मेडल और उपहार दिए गए. कोरोना महामारी को देखते हुए सभी बच्चों को मास्क और साबुन दिया गया.दशहरा के शुभ अवसर पर सभी बच्चों के बीच नये कपड़े और खिलौने बांटे गए. वर्ल्ड फूड डे के अवसर पर सभी सदस्याओं ने अपने घर से खाना बनाकर बच्चों को के बीच खाना का वितरण किया.हेल्थ और हाइजिन को ध्यान में रखते दस साल से ऊपर की लड़की और महिलाओं की सेनेटरी पैड का महत्व बताते हुए पैड भी दिया गया. सेनेटरी पैड का महत्व और उसकी अच्छी तरह से जानकारी क्लब की सचिव जयंति झा ने दिया. 

इसके साथ ही आईपीपी संध्या सरकार ने दस साल से सोलह साल की लड़कियों को गुड टच और बैड टच को डिटेल में बताया . क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा ने महिलाओं को बताया कि अपने बच्चों की पहली दोस्त आप है और कैसे अपने बच्चों से दोस्ताना व्यवहार रखना है.  वहीं क्लब की ट्रेजरर नीतू सिंह ने कहा कि जब भी इन बच्चों को जो भी जरूरत हो उस के लिए हमारा क्लब हमेशा हाजिर रहेगा. मिशन सेनिटाजेशन के लिए क्लब की एडिटर शिप्रा सिंह और एक्ज्यूटिव मेंबर श्वेता चौधरी ने सोडियम हाइपोक्लीराइड वहां के लोग को दिया. वहीं क्लब की सदस्याओं ने स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए बलीचींग पाउडर का छिड़काव भी किया. इस मौके पर आई पीपी संध्या सरकार, महिमा शर्मा, जयंती झा, नीतू सिंह, शिप्रा सिंह, श्वेता चौधरी सहित अन्य सदस्या और सेवा फाऊंडेशन के नवीन प्रकाश वर्मा,राकेश ,प्रवीण, नीतीश,रवि,राजू,विकाश, अमित भी मौजूद थें

Suggested News