बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जानें कैसे मिलेंगे सिपाही बहाली में अधिक मार्क्स , 5 फीट से अधिक छलांग लगाने पर मिलेंगे 25 अंक

जानें कैसे मिलेंगे सिपाही बहाली में अधिक मार्क्स , 5 फीट से अधिक छलांग लगाने पर मिलेंगे 25 अंक

Patna:  केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में सिपाही के 11 हजार 880 पदों के लिए ली जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 जुलाई से प्रस्तावित है. दक्षता परीक्षा के लिए शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाईस्कूल), गर्दनीबाग में केंद्र बनाया गया है. इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेशपत्र वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. प्रवेशपत्र में दर्ज तिथि को ही केंद्र पर शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल होना होगा. 

विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया कि चयन सूची 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार की जाएगी. किसी भी प्रतियोगिता में असफल घोषित होने पर अगले चरण में शामिल होने का अवसर नहीं मिलेगा. पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के लिए मानक अलग-अलग है. दौड़ में क्वालीफाई करने के लिए पुरुष अभ्यर्थी को छह मिनट में एक मील (1.6 किलोमीटर) की दूरी तय करनी होगी. छह मिनट से पांच मिनट 40 सेकेंड तक दौड़ पूरी करने पर 20 अंक, पांच मिनट 40 सेकेंड से पांच मिनट 20 सेकेंड के लिए 30 तथा पांच मिनट से पांच मिनट 20 सेकेंड के लिए 40 तथा पांच मिनट से पहले दौड़ पूरी करने पर 50 अंक मिलेंगे. महिला अभ्यर्थी को दौड़ में क्वालीफाई करने के लिए पांच मिनट में एक किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी. चार मिनट से पहले दौड़ पूरी करने पर 50 अंक मिलेंगे. प्रत्येक 20 सेकेंड की देरी पर 10-10 अंक कम हो जाएंगे. 

गोला फेंक प्रतियोगिता में क्वालीफाई करने के लिए सभी कोटि के पुरुष अभ्यर्थियों को 16 पौंड का गोला 16 फीट फेंकना होगा. 20 फीट से अधिक फेंकने पर 25 में 25 अंक मिलेंगे. 19 से 20 फीट के बीच में 21 अंक, 18 से 19 के बीच में 17 अंक, 17 से 18 फीट के बीच में 13 तथा 16 फीट से 17 फीट के बीच फेंकने पर नौ अंक मिलेंगे. वहीं, महिला अभ्यर्थी को  क्वालीफाई करने के लिए 12 पौंड का गोला कम से कम 12 फीट फेंकना होगा. 16 फीट से ज्यादा फेंकने पर 25 में 25 अंक मिलेंगे. 16 से जितने फीट कम होंगे. उसके चार गुना अंक 25 से कम हो जाएंगे. 

ऊंची कूद में पुरुष अभ्यर्थी को क्वालीफाई करने के लिए चार फीट तथा महिला को तीन फीट की छलांग लगानी होगी. पुरुष को पांच फीट तथा महिला को चार फीट छलांग लगाने पर पूरे 25 अंक मिलेंगे. इससे चार इंच कम छलांग लगाने पर चार अंक कम हो जाएंगे. पुरुष अभ्यर्थी को चार फीट तथा महिला को तीन फीट की छलांग लगाने पर 13 अंक मिलेंगे. 


Suggested News