बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने चलाया रेल रोको अभियान, गया में जमकर काटा बवाल

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने चलाया रेल रोको अभियान, गया में जमकर काटा बवाल

GAYA : जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज गया रेलवे स्टेशन पर जमकर बवाल काटा। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों को रोक कर रेल परिचालन भी बाधित किया। आपको बता दें कि जन अधिकार पार्टी के बैनर तले बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर आज गया में रेल रोको आंदोलन किया गया। आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते अपराध के ग्राफ ने सरकार को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है। बिहार में शराबबंदी का स्वांग रचने वाले नीतीश कुमार हर मोर्चे पर विफल हैं। आगाह करते हुए प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि राज्य को विशेष राज्य का दर्जा के अलावे कई मांगे आज भी लंबित है। 

अगर राज्य सरकार द्वारा एमएसपी की गारंटी का लाभ, किसानों के सामने आई बीज और खाद के संकट जैसी बुनियादी सुविधाएं शीघ्र नहीं मुहैया कराई गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। कन्हैया ने कहा कि वार्ड सचिव की नौकरी को भी सरकार स्थाई करें। पंचायत प्रतिनिधियों को पर्याप्त सुरक्षा की गारंटी सरकार सुनिश्चित करे।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News