पुलिस की दबंगई: जाप कार्यकर्ता ने पुलिस पर लगाया बेरहमी से पीटने का आरोप, एनएमसीएच में भर्ती

पटनासिटी. दीदार गंज थाना की पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है. बीते सोमबार को महुली में एक युवक के पास शराब मिलने पर दिदारगंज की पुलिस ने उसे पकड़कर थाने ले आयी, जिसके बाद वहां के ग्रामीणों ने आज दिदारगंज थाना पहुंच निर्दोष युवक को छोड़ने की बात कहने लगे. इस पर पुलिस और ग्रामीणों में तीखी नोकझोक भी हुई.
वहीं एक ग्रामीण मधुसूदन यादव जो कि जनअधिकार पार्टी का कार्यकर्ता है, उसने बताया कि उसे पुलिस ने बहुत ही बेरहमी से थाने के अंदर ही लाठी से पीटी है. इसके बाद उसके शरीर पर गहरे जख्म भी है, जो एनएमसीएच में इलाज़ करा रहा है. जैसे ही इस बात की जानकारी जाप नेताओ को मिली तत्काल एनएमसीएच पहुंच उनका हाल चाल पूछा.
ग्रामीणों का कहना था कि जिस युवक को पकड़ा गया वह निर्दोष है, उसे जानबूझकर शराब और मामले में फंसाया गया है. जनअधिकार के पटना जिलाध्यक्ष ने पुलिस की बर्बरता पूर्ण पिटाई पर पुलिस पर कारबाई की मांग की है. वहीं मौके पर जनअधिकार सेबा दल के भानू यादव भी मौजूद रहे.