भागलपुर : आप को बता दें भागलपुर जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संन्हौला मोड़ चेक पोस्ट के पास जगदीशपुर पुलिस ने शराब की खेप भारी मात्रा में बरामद करने में सफलता पाई है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि जगदीशपुर पुलिस को वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि झारखंड होते हुए जगदीशपुर पथ से अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है.
जगदीशपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में दल बल के साथ सन्हौला मोड़ पर पहुंची और अपने काम में जुट गई इसी क्रम में टाटा मैजिक गाड़ी में शराब रुई से ढका हुआ था तलाशी ली गई तो भुशा के अंदर में छिपाकर ले जा रहा था 59 कार्टून शराब जिसमें 1416 बोतल और 531 लीटर शराब बरामद की गई है .
वहीं वाहन चालक चकमा देकर भागने में सफल रहा. आपको बताते चलें कि शायद ही कोई सप्ताह रहता होगा जो शराब बरामद न होते हों इसके बावजूद शराब माफिया शराब ले आने जाने से बाज नही आ रहे हैं.