बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जहानाबाद सांसद चन्देश्वर प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए सांसद फंड से दिए 60 लाख रू,डीएम को दिया पत्र

जहानाबाद सांसद चन्देश्वर प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए सांसद फंड से दिए 60 लाख रू,डीएम को दिया पत्र

PATNA: कोरोना वायरस से संक्रमण रोकने को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है।देश में अब तक इस वायरस के छह सौ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।बिहार की बात करें तो यहां भी 6 पॉजिटिव केस मिले हैं.जिसमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर बिहार के जनप्रतिनिधि जहां अपना एक-एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर रहे हैं वहीं अपने सांसद या विधायक फंड की राशि भी कोरोना वायरस रोकथाम को लेकर सामाग्री खरीद के लिए विमुक्त कर रहे हैं.

जहानाबाद के जेडीयू सांसद चंदेश्वर प्रसाद ने अपने सांसद निधि फंड से 60 लाख रू जारी किया है। जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के जिला जहानाबाद अरवल एवं गया के अतरी विधानसभा के लिए कोरोना वायरस के रोकथाम और इलाज में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न चीजों सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर एंड ग्लास के लिए 60 लाख रुपए देने की अनुशंसा किया है.

सांसद ने जहानाबाद जिला के लिए तीस लाख, अरवल जिला के लिए 20 लाख,एवं गया के अतरी विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपए विमुक्त करने की अनुशंसा किया है. जहानाबाद सांसद ने इस संबंध में डीएम को पत्र लिखा है.

Suggested News