बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: जय महाभारत पार्टी ने जारी की अपने उम्‍मीदवारों की सूची

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: जय महाभारत पार्टी ने जारी की अपने उम्‍मीदवारों की सूची

Patna: बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के पहले चरण का नामांकन जारी है, इसी बीच आज जय महाभारत पार्टी (राष्ट्रीय स्तर) ने अपने 50 से अधिक उम्‍मीदवारों की सूची जारी की दी है. पटना के होटल मौर्या में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आज पार्टी के संस्थापक सह राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भगवान श्री अनंत विष्‍णु ने अपने उम्‍मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि जय महाभारत पार्टी (राष्ट्रीय स्तर) अपने 10 सूत्री एजेंडे के साथ बिहार विधान सभा चुनाव में मजबूती के साथ उतरने को तैयार है. इसलिए आज हमने पहले चरण के लिए 50 से अधिक उम्‍मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

अनंत विष्‍णु ने बताया कि मोहद्दीनगर (137) से सुबोध कुमार सिंह, मांझी (114) से सुनिल कुमार सिंह, बेलहर (243) से अशोक कुमार सिंह, पालीगंज (190) से संजय कुमार, आरा (194) से मंगल सिंह, अगिआंव (195) से अशोक राम, रामगढ़ (203) से राजेश तिवारी, नोखा (211) श्री भगवान सिंह, कराकाट (213) से प्रेम कुमार सिंह‍, कुर्था (215) सुनिल दत्त प्रसाद और गोह (219) से राजेश रंजन जय महाभारत पार्टी (राष्ट्रीय स्तर) के उम्‍मीदवार होंगे। वहीं, ओबरा (220) से मनोज कुमार मिश्रा, औरंगाबाद (223) से वर्षा उज्‍जवल सिंह, रफीगंज (224) से विजय कुमार, गरखा (225) से कुमार अविनाश, शेरघाटी (226) से कनवर सिंह, डेहरी (212) से प्रवीण कुमार सिंह, बाराचट्टी (228) रेखा देवी, बोध गया (229) से सुरेश पासवान, गया टाउन (230) से रावतीनाथ प्रियदर्शी, टेकारी (231) से कमांडर अर्जुन निषाद और बेलांगज (232) से ललन कुमार हमारे उम्‍मीदवार होंगे. वहीं अतरी (233) से अमरेंद्र गुप्‍ता, वजीरगंज (234) से उपेंद्र कुमार सिं‍ह, रजौली (235) से दुष्‍यंत पासवान, हिसुआ (236) से शशिकांत उपाध्‍याय, नबीनगर (221) से जितेंद्र कुमार, जहानाबाद सदर (216) से लवकुश पासवान, घोषी से (इंद्रजीत पासवान), नवादा सदर (237) से चुनचुन सिंह, चेनारी (207) से कमथापति पासवान, पाली से ओमप्रकाश पासवान, जगदीशपुर (184) से अजीत कुमार, संदेश (192) से सूरज कुमार और सासाराम (208) से सुशील कुमार सिंह को हमने अपना उम्‍मीदवार बनाया है. तो कुटुंबा (222) से संजय कुमार, मकदुमपुर (218) से डी के पाल, बरहरा (193) से बच्‍चा सिंह, इस्‍लामपुर (174) राजीव कुमार, भभुआ (205) से संतोष कुमार सिंह, अस्‍थावां से राज आनंद, गोविंदपुर से सुभाष कुमार, बाढ़ से संतोष कुमार उर्फ बाला जी, राजपुर से लगमिनिया देवी, अरवल से अनुज प्रभाकर, दरौली से शिल्‍पा देवी, नालंदा से संजीव रंजन सिंह, भागलपुर से राहुल तिवारी, तरारी से प्रद्ययुमन कुमार और नालंदा से संजीव रंजन कुमार सिंह जय महाभारत पार्टी (राष्ट्रीय स्तर) की ओर से चुनाव मैदान में उतरेंगे.

उन्‍होंने कहा कि हमारी पार्टी की प्राथमिकता बिहार के लोगों को रोजगार से जोड़ने की है. आज बिहार में बेरोजगारी एक प्रमुख समस्‍या है, जो प्रदेश के विकास के मार्ग को अवरूद्ध करता है. इसके अलावा हम कृषि को विकसित कर किसानों की समृद्ध करना चाहते हैं. हमारी पार्टी स्थानीय लोगों के साथ जुड़ने, क्षेत्र के विकास और समस्याओं को हल करने के लिए विधानसभा में भी विधायक के लिए स्थायी कार्यालय सह निवास की स्थापना भी करेगी, ताकि जनता की समस्‍या का समाधान स्‍थानीय स्‍तर पर ही हो सके. हम महिला सशक्तिकरण के भी पक्ष धर हैं. बिहार में महिलाओं के विरुद्ध बीते दिनों जो अपराध हुए हैं, वो बेहद कष्टदायक हैं.

वहीं अनंत विष्‍णु ने कहा कि हम बिहार सभी गाँवों और कस्बों में सर्वोत्तम सड़क, परिवहन और अवसंरचना प्रदान करेंगे और राज्य के सभी कामगारों को सर्वश्रेष्ठ मुफ्त राष्ट्रीयकृत चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना भी हमारी प्राथमिकता होगी। हम प्रदेश के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने, सरकार चिकित्सा इंजीनियरिंग और तकनीकी कॉलेजों और विभिन्न क्षेत्रों में स्कूलों और कॉलेजों जैसे अन्य शैक्षिक संस्थानों की स्थापना के पक्षधर हैं, ताकि यहां के छात्रों को दूसरे प्रदेशों में जा मंहगी शिक्षा हासिल करने के लिए मजबूर नहीं होना पड़े। संवाददाता सम्‍मेलन में बिहार प्रभारी प्रणाम देवी,बिहार संयोजक जयमूर्त कुमार ,बिहार प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे.

Suggested News