बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव को लेकर पटना पुलिस ने जेल में की छापेमारी, कैदियों में मचा हडकंप

चुनाव को लेकर पटना पुलिस ने जेल में की छापेमारी, कैदियों में मचा हडकंप

PATNA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के तिथियों का ऐलान हो गया है. इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गयी है. पुलिस प्रशासन की कोशिश है की अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण रखा जा सके. जिससे चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हो सके. 

इसी सिलसिले में आज मसौढ़ी उपकारा में तड़के सुबह पुलिस की ओर से छापेमारी की गयी. सुबह सुबह प्रशासन की ओर से हुई इस छापेमारी से जेल में बंद कैदियों में हड़कंप मच गया. इस छापेमारी का नेतृत्व एसडीओ मसौढ़ी अनिल कुमार सिन्हा और एसडीपीओ मसौढ़ी सोनू कुमार राई खुद कर रहे थे. 

छापेमारी का मुख्य उद्देश्य जेल में बंद उन बंदियों पर लगाम लगाने की थी, जो गंभीर मामलों में जेल के अंदर बंद हैं तथा जेल के अंदर से ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में रहते हैं. 

हालांकि छापेमारी के दौरान पुलिस को कैदियों के पास से कोई भी आपत्तिजनक सामान  बरामद नहीं हुआ है. छापेमारी के दौरान मसौढ़ी अनुमंडल के सभी 6 थानाध्यक्ष भी मौजूद थे. 

पटना ग्रामीण से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News