बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR NEWS : हत्या मामले में जेल में बंद युवक ने पास की जेएएम परीक्षा, देशभर में लाया 54 वां रैंक

BIHAR NEWS : हत्या मामले में जेल में बंद युवक ने पास की जेएएम परीक्षा, देशभर में लाया 54 वां रैंक

NAWADA : हत्या मामले में जेल में बंद सूरज कुमार उर्फ कौशलेंद्र ने जेएएम 2022 में सफलता हासिल की है। आइआइटी रुड़की द्वारा आयोजित इस परीक्षा में उसे 54 वां आल इंडिया रैंक प्राप्त हुआ है। विचाराधीन बंदी सूरज वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव का रहने वाला है और तकरीबन एक साल से हत्या के एक मामले में जेल में बंद है। मंडल कारा नवादा में रहते हुए परीक्षा की तैयारी की। परीक्षा की तैयारी में जेल प्रशासन ने उसकी काफी मदद की। कड़ी मेहनत व लगन से उसने जेल में रहते हुए परीक्षा की तैयारी की।

बताते चलें की वारिसलीगंज के मोसमा गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। अप्रैल 2021 को हुई मारपीट में संजय यादव बुरी तरह जख्मी हो गए थे। इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई थी। 

तब मृतक के पिता बासो यादव ने सूरज, उसके पिता अर्जुन यादव समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 19 अप्रैल 21 को पुलिस ने सूरज समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तबसे सूरज जेल में बंद है। सूरज की इस सफलता को देखकर जेलकर्मी भी उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट 

Suggested News