बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गाँव की सड़क बनी लड़कियों के लिए आफत, जमीन की कीमत बढ़ने से जबरन शादी कर रहे हैं युवक

गाँव की सड़क बनी लड़कियों के लिए आफत, जमीन की कीमत बढ़ने से जबरन शादी कर रहे हैं युवक

BHAGALPUR : किसी भी इलाके के विकास में सड़क की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. सड़क चाहे बायपास हो या फोरलेन. लेकिन भागलपुर ज़िले के लोदीपुर थाना इलाके में एक अलग कहानी सामने आई है. बायपास से सटे बस्ती जिच्छो गांव की बेटियों पर मानो आफ़त सी आ गई है. गांव की जमीन बायपास के कारण महंगी जरूर हुई है, लेकिन उसका दुष्परिणाम गांव की बेटियों और समाज पर दिख रही है. 

दूसरी जाति के लड़के उस गांव के बेटियों से जबरन शादी कर ले रहे हैं. यहां तक कि नाबालिग लड़की से भी जबरिया शादी कर रहे हैं. अभी तक दर्जनों मामले घटित हुई है. लेकिन सामाजिक विवशता के कारण बात दब जाती थी. खुलासा हुआ जब एक महिला कविता देवी अपनी नाबालिग बेटी से जबरिया शादी मामले में फरियाद पाने डीआईजी सुजीत कुमार के कार्यालय पहुंची. 

जबरिया शादी मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है. जिच्छो गांव के पप्पू बताते हैं कि कल तक इलाके की जमीन कौड़ी के भाव में थी. अब लाखों में होने से इस तरह की घटना बढ़ गई है. नाबालिग बेटी की माँ कभी थाने तो कभी एसएसपी तो कभी डीआईजी दफ्तर में चक्कर लगाने को विवश दिख रही है. 

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Suggested News