बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में जमींदोज हुआ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट, दो बच्चे जख्मी

पटना में जमींदोज हुआ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट, दो बच्चे जख्मी

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत नौबतपुर के बड़की टेंगरैला पंचायत के वार्ड संख्या 3 में बना वाटर टावर मंगलवार तड़के ध्वस्त हो गया. सबसे बड़ी बात यह कि टावर लोहे के बने होने के बावजूद ढह गया. गिरने के दौरान आवाज इतनी तेज थी कि सुबह टहलने निकले लोग घबराकर दूर भाग खड़े हुए. वहीं टावर के नजदीक खेल रहे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने इलाज के लिये बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड क्रियान्वयन समिति ने सरकार के पैसे का सही इस्तेमाल नही किया. काम से पहले अपने जेब को भरा गया. इसका जीता जागता नमूना ध्वस्त वाटर टावर है. 

आरोप लगाते हुए लोगों ने कहा कि लाखों की लागत वाली इस योजना को जनप्रतिनिधियों ने बर्बाद कर दिया. इस घटना में दो बच्चे घायल हैं. उनका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. सबसे आश्चर्य की बात तो यह कि इस सम्बंध में बीडीओ ने दूरभाष पर बात करना उचित नही समझा. 

पटना से सुमित कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News