बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जम्मू-कश्मीर राज्यपाल का बड़ा ऐलान, 3 माह में 50 हजार युवाओं को नौकरी

जम्मू-कश्मीर राज्यपाल का बड़ा ऐलान, 3 माह में 50 हजार युवाओं को नौकरी

NEWS4NATION DESK : जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बड़ा एलान किया है। राज्यपाल ने कहा कि कश्मीर घाटी में हालात में धीरे-धीरे सुधार हो रहा हैं। अब हमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में इतना काम करना है कि लोग इसका उदाहरण देंगे।

उन्होंने कहा है कि राज्य में सबसे बड़ा भर्ती अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत तीन माह के अंदर 50 हजार युवाओं को नौकरी दी जायेगी। 

 राज्यपाल ने कहा है कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जनहानि रोकने के लिए कुछ प्रतिबंध जरूरी हैं। उन्होंने कहा है कि राज्य के कुछ हिस्सों एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद है। राष्ट्रविरोधी ताकतों के लिए इंटरनेट आसान हथियार है। फोन और इंटरनेट पर पाबंदी इसलिए है, क्योंकि इसका ज्यादा इस्तेमाल पाकिस्तानी घुसपैठिए और आतंकवादी करते हैं। लेकिन धीरे-धीरे पाबंदी हटाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि लैंडलाइन फोन ज्यादातर जगहों पर चालू हो गए हैं।इंटरनेट देर से खोला जाएगा, क्योंकि यह सबसे खतरनाक हथियार है। राज्यपाल ने स्वीकार किया कि घाटी में प्रदर्शनों के दौरान कुछ जगह सुरक्षाकर्मियों ने पैलेट गन का इस्तेमाल किया। 

Suggested News