JAMUI : जमुई के नन्हे मुन्ने बच्चों ने इतिहास रचते हुए सुब्रतो कप अंडर 15 टूर्नामेंट जीत लिया है। भागलपुर में हो रहे अंडर 15 सुब्रतो कप में जमुई की टीम ने भागलपुर की टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। जिसके बाद फाइनल मुकाबला पूर्णिया की टीम से हुई। जिसमे पूर्णिया को ट्राई ब्रेकर में जमुई की टीम ने 3-1 से हराकर विजेता बन गई।
आपको बता दें की फाइनल का यह मुकाबला काफी जोरदार रहा। जिसमे निर्धारित समय तक दोनों टीमें 0-0 के स्कोर पर थे। जिसके बाद जमुई की टीम ने टाइब्रेकर में 3-1 से पूर्णिया की टीम को पराजित कर दिया। आपको बता दें सुब्रतो कप एक इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट है जिसमे स्कूली बच्चे ही अपने खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं। यह फुटबॉल टूर्नामेंट राज्यस्तरीय जूनियर वर्ग के लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म है। जिसमे बच्चे चयनित होकर बिहार सहित देश के लिए भी खेलने का मौका प्राप्त कर सकते है।
जमुई की टीम के मुख्य कोच के तौर पर अमित कुमार शर्मा, रोहित कुमार और नीतीश कुमार की भूमिका बहुत ही सराहनीय रही। आज टीम को माला और मिठाई खिला कर सम्मानित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डाक्टर एस एन झा, डॉक्टर रिंकी, सुमित सिंह, सचिराज, कुंदन सिंह, मुखिया जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। टीम के मुख्य कोच अमित शर्मा ने बताया की विजयी जमुई की टीम सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जल्द ही बेंगलुरु रवाना होगी।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट