बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का किया आयोजन, अगलगी और जल संकट सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला का किया आयोजन, अगलगी और जल संकट सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

JAMUI : आज जिला समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला आपदा शाखा जमुई एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयार की जिला आपदा प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में संबंधित विभागों के पदाधिकारी के साथ सभी अंचलों के अंचलाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी द्वारा बताया गया जिला आपदा प्रबंधन योजना की जरूरत क्यों पड़ी? तथा इसका निर्माण कैसे हुआ। तदनोपरांत अपर समाहर्ता जमुई द्वारा जमुई में आने वाले विभिन्न आपदाएं की जानकारी दी गई। 

प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा जमुई द्वारा आपदा प्रबंधन योजना तथा आपदा शाखा के कार्यों की विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए जिला सलाहकार विकास कुमार के द्वारा योजना अंतर्गत विभिन्न आपदा तथा उससे संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया गया। इसमें योजना अंतर्गत आपदा जोखिम की पहचान तथा क्षमता संवर्धन करने पर करने पर विशेष बल दिया गया। इसमें विभिन्न संस्थाओं की भूमिका तथा उनके पास उपलब्ध संसाधन के बारे में चर्चा की गई जो कि आपदा के समय में काम लिया जा सके। बैठक में आपातकाल के समय में उपयोग में आने वाले विभिन्न संस्थाओं तथा संसाधन के बारे में बताया गया।

अंत में बैठक समाप्त करते हुए जिलाधिकारी द्वारा इसकी नियमित तौर पर समीक्षा को बात कही गई तथा आपातकाल परिस्थिति के मद्देनजर अगलगी तथा जल संकट पर गहनता एवं विशेष ध्यान रखने एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु सभी अंचल अधिकारी तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को विभिन्न निर्देश दिए गए।

कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाधिकारी जमुई कपिल देव तिवारी, सिविल सर्जन जमुई कुमार महेंद्र प्रताप, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी जमुई अरुण प्रकाश, जिला पशुपालन पदाधिकारी जमुई, कार्यपालक अभियंता विद्युत जमुई, प्रभारी जिला अग्निशमन पदाधिकारी जमुई अनूप कुमार सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन शाखा के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

जमुई से सुमित की रिपोर्ट

Suggested News