बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जमुई डीएम ने जिलास्तरीय कार्यशाला का किया उद्घाटन, कृषि रोडमैप को लेकर सुझावों पर हुई चर्चा

जमुई डीएम ने जिलास्तरीय कार्यशाला का किया उद्घाटन, कृषि रोडमैप को लेकर सुझावों पर हुई चर्चा

JAMUI : आज जमुई जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने चतुर्थ कृषि रोडमैप के सूत्रण हेतु संयुक्त कृषि भवन परिसर जमुई में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके लिए जमुई जिलान्तर्गत सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आए प्रगतिशील कृषकों के द्वारा आगामी कृषि रोडमैप के सूत्रण हेतु कृषि को लाभकारी बनाने हेतु कई सुझाव दिये गए। 


इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा दस कृषकों को यंत्रीकरण योजना वित्तीय वर्ष 22-23 के तहत कुल अनुदान राशि ₹115000 दिया गया। चतुर्थ कृषि रोड मैप के सूत्रण हेतु विभिन्न पंचायतों से आए कृषकों के द्वारा सुझाव दिया गया कि वर्तमान में संचालित जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु जैविक कॉरिडोर में जमुई जिला को जोड़ा जाए। 

कार्यशाला में उपनिदेशक (कृषि अभियंत्रण) भूमि संरक्षण जमुई, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण जमुई, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण जमुई, सहायक निदेशक उद्यान जमुई, सहायक निदेशक रसायन सहायक निदेशक (शष्य) प्रक्षेत्र जमुई, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी जमुई सहित सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं विभाग के अन्य पदाधिकारी तथा समस्त कृषि कर्मी एवं जिले के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।

जमुई से सुमित की रिपोर्ट 

Suggested News