बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जमुई में वज्रपात से माँ-बेटे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

जमुई में वज्रपात से माँ-बेटे की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

JAMUI : बिहार के जमुई जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. आसमान से गिरी आफत ने जिले में दो लोगों की जान ले ली है. बताया जा रहा है की यहाँ वज्रपात होने से माँ बेटे की मौत हो गयी है. जिस वक्त यह घटना हुई उस समय दोनों खेत में मूंग तोड़ रहे थे. घटना खैरा थाना के रायपुरा इलाके की बताई जा रही है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया है. वहीँ इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 

बताते चलें की बिहार में मॉनसून ने अपने वक्त पर दस्तक दे दी है. मॉनसून बिहार के बचे हुए 11 जिलों में भी सोमवार को एंट्री कर गया. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून ने अब 48 घंटे के अंदर ही पटना समेत पूरे बिहार को कवर कर लिया है.

पटना में एक्टिव हुआ मॉनसून
 सोमवार को बिहार के बचे हुए जिलों में मॉनसून एक्टिव हो गया. पटना, जहानाबाद, अरवल, सारण, भोजपुर के अलावा बक्सर, रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद के साथ ही सीवान, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण में सोमवार को मॉनसून ने एंट्री की.

अगले दो दिनों में हागी झमाझम बारिश
 मौसम विभाग ने बताया कि पिछले साल मॉनसून 11 दिन की देरी से 21 जून को आया था. लेकिन इस बार मॉनसून वक्त पर आया है. मौसम विज्ञान के मुताबिक पटना समेत पूरे बिहार में अगले दो दिनों में झमाझम बारिश होने की संभावना है.उसके बाद मॉनसून कुछ दिनों के लिए थोड़ा कमजोर पड़ सकता है. लेकिन उसके बाद फिर से मॉनसून अपनी रफ्तार पकड़ लेगा और अच्छी बारिश होगी.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पटना में अभी दो दिन मॉनसूनी रिमझिम बारिश जारी रहेगी. रिमझिम बारिश के चलते पटना का अधिकतम तकापमान सामान्य से पांच जिग्री नीचे 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जमुई से बृज मोहन भगत की रिपोर्ट

Suggested News